ओबरा/ सोनभद्र(सतीश चौबे) देश में एक विधान, एक निशान के केंद्र सरकार के प्रयास के समर्थन में शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में करीब 16 सौ विद्यार्थियों से एक साथ प्राणायाम, योग, आसन मंगलवार को योगाचार्य अजय कुमार पाठक ने अभ्यास कराया।स्वतन्त्रता दिवस की तैयारी में कॉलेज में चल रहे विविध कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही सभी रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है, जिससे सर्वागींण विकास में मदद मिलेगी। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जीव विज्ञान प्रवक्ता विनीत श्रीवास्तव ने कहा कि हम सदैव ताजा भोजन करें और खुले में रखी हुई खाद्य सामग्री का इस्तेमाल न करें। बासी भोजन से स्वास्थ्य के बिगड़ने का सदैव अंदेशा बना रहता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के यातायात प्रभारी व वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद कुमार चौबे ने कहा कि ड्राईविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी न चलाएं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दें। यातायात के विभिन्न संकेतों का पालन करें और डिपर का प्रयोग करें। गति नियंत्रित रखें। दुर्घटना से महज व्यक्ति, परिवार का ही नहीं समाज और देश का बहुत बड़ा नुकसान होता है। करीब एक घण्टे के प्राणायाम, योग, आसन आदि का योगाचार्य अजय ने अभ्यास कराया गया, वहीं विविध आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। देश में एक निशान एक विधान की कोशिशों को लेकर हो रहे प्रयासों की सराहना की गई और स्वतंत्रता के पर्व का आगाज मान लिया गया। भारत माता की जय और वन्देमातम से कार्यक्रम पूर्ण हुआ। कार्यक्रम संपन्न कराने में सुमन श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, श्वेता द्विवेदी, अनुराग पांडेय लगे रहे।