सोनभद्र। जन समस्याओं के निस्तारण के निमित्त अगस्त महीने के पहले मंगलवार को जिले के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन 6 अगस्त, 2019 को होगा। मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील घोरावल में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की मौजूदगी में होगा। जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे अपने सम्पूर्ण तहसील समाधान रजिस्टर के साथ तहसील दिवस में प्रतिभाग करेंगें। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी शिकायत को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि जो समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसे आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करते हुए संदर्भ बनायें और प्राप्त होने वाली षिकायत आख्या से षिकायतकर्ता को अवगत कराते हुए शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की श्रेणी तय की जाय, शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने पर सम्बन्धित अधिकारी/विभाग की आख्या को मूल रूप में वापस करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये जाय। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं पर विषेष ध्यान दिया और जमीनी विवाद के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर राजस्व विभाग/अन्य सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराते हुए उनके निस्तारण की समीक्षा नियमित रूप से किया जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal