रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मा0 सं0 विभाग द्वारा बुधवार को परियोजना परिसर स्थित संत जोसेफ विद्यालय में एनटीपीसी कर्मचारियों, ग्रहणियों व स्कूली बच्चों हेतु मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम कर्मचारियों व बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु आयोजित हुआ । जिसमें कर्मचारी वर्ग में 27, सीनियर बालक वर्ग में 14, मिडिल बालक वर्ग में 13 व जूनियर बालक वर्ग में 16 प्रतिभागियों भाग लिया । सभी वर्गों में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । यह प्रतियोगिता सभी एनटीपीसी परियोजनाओं में एक साथ 10 बजे आयोजित की गई ।क्षेत्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन रिहंद में 13 अगस्त को किया जाएगा । सभी कटेगरी में कुल छह टीमों को अपने-अपने क्षेत्र से प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा ।कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य रॉबर्ट सुनील नरोना, मतिन खान, अनीता चटर्जी, गणेश, भावेश, सनी जोसेफ आदि लोग उपस्थित थे।