(रामजियावन गुप्ता)बीजपुर/सोनभद्र।एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल के फुटबॉल मैच के फाइनल में टैगोर सदन ने दोनों वर्गों में जीत हासिल कर अपना परचम लहराया। शुक्रवार को खेले गए पहले फाइनल जूनियर वर्ग में टैगोर ने गांधी सदन को 1 गोल से हराया । मैच के दूसरे हाफ में जूलियस टिग्गा ने एक मात्र गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया। मैच के दूसरे सीनियर वर्ग के फाइनल में टैगोर सदन और गांधी सदन के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और पूरे मैच में दोनो टीमो ने एक एक गोल मारकर बराबरी पर रही जिसका फैसला पेनल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ
जिसमें टैगोर सदन ने गांधी सदन को 3 – 2 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितेश भारद्वाज और प्राचार्य सुनिल नरोन्हा ने विजेता टीम को ट्राफी दिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के अच्छे खेल की सराहना की और खेल से शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास के बारे में समझाया। मैच के निर्णायक की भूमिका गणेश सिंह और सहायक निर्णायक चिरंजीव श्रीवास्तव और अमन ने निभाया। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील नरोन्हा व उप प्रधानाचार्या सिस्टर मारिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत और धन्यवाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal