धारा 20 और धारा 4 ने सोनभद्र को ध्वस्त किया खदानें सुरु करने में ब्यापारियों का हो रहा है शोषण

सोनभद्र। धारा 20 और धारा 4 ने सोनभद्र को ध्वस्त किया,खदानें सुरु करने में ब्यापारियों का हो रहा है शोषण।

अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैउत्तर प्रदेश खनन व भूतत्व निदेशक डायरेक्टर रोशन जैकब के साथ वन, राजस्व व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित बंद पड़ी खदानों का औचक निरीक्षण किया।टीम के आने की सूचना पर ब्लास्टिंग व खनन कार्य ठप रहा। धारा 20 के प्रकाशन में आ रही अड़चनों को लेकर वन विभाग व राजस्व विभाग से वार्तालाप कर समस्या समाधान के लिए पहल किए जाने की बात कही जा रही है।इस मौके पर खनन निदेशक के दौरे को लेकर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि धारा 20 व धारा 4 के खेल में पूरा खनन क्षेत्र बर्बाद हो रहा है।खनन उद्योग सोनभद्र की लाइफलाइन है।इस उद्योग से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में लाखों परिवारों का जीवकोपार्जन होता रहा है।बेरोजगारी की समस्या पर काफी हद तक लगाम खनन उद्योग द्वारा लग गया था।जब तक खनन उद्योग को संरक्षित नही किया जाएगा तब तक यहा की जनता,स्थानीय रहनवासियो के साथ साथ जनपद सोनभद्र का विकास नही हो पायेगा।
कैमूर वन्यक्षेत्र व सोन नदी से बालू का अवैध खनन बन्द हो।खनन क्षेत्र की सही समस्याएं खनन निदेशक तक पहुचेगी तभी उसका समाधान होगा जिससे सोनभद्र विकास की ओर अग्रसर होगा।

Translate »