सोनभद्र। सूबे की योगी सरकार कानून व्यवस्था व लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के ढिढोरे पीट रही हो लेकिन सच्चाई कुछ ही और है। जिले में आज रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के घुरमा गांव में स्कूटी और बाइक सवार अज्ञात युवको ने ट्रैक्टर से घर जा रहे किसान बृजेश पाण्डेय पुत्र मनमोहन 40 वर्ष से मारपीट करके 16 हजार रुपये नगद छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान बृजेश को छीना झपटी में चोट भी आई और छिनैती करने वाले युवकों की बाइक यूपी 64 जेड 7008 और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे मौके पर ही छोड़कर युवक फरार हो गए। इस घटना की जानकारी किसान ने पुलिस और परिजनों को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित किसान से घटना की जानकारी लेने के बाद छिनैती करने वाले युवको की क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूटी को कोतवाली भेजवा जांच में जुट गई।
विदित हो कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में ही जून माह में तीन लूट 25 जून को रिटायर्ड लेक्चरर वृद्ध से 20 हजार , 27 जून को माइक्रो फाईनेशन कम्पनी के एरिया मैनेजर से 49 हजार 800 रुपये व 28 जून को पिकअप चालक से एक लाख 74 हजार का चेक व 60 हजार रुपये नगद की लूट बाइक सवारों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था।

जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग तक नही लगा सकी है जबकि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी को पुलिस लाइन से सम्बन्ध कर दिया गया। नए कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा तीन लूट की घटनाओ का कोई सुराग तलाशने का प्रयास भले ही कर रहे हो लेकिन छिनैती करने वालो ने एक माह बाद लूट की घटना को अंजाम देकर सैलूट जरूर कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal