शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) घोरावल तहसील मे एकमात्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज डोहरी के प्रांगण में वृक्षारोपण, जुलाई माह के महिला सुरक्षा, सडक सुरक्षा, भूजल संरक्षण व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक सोनभद्र आर. एस. मौर्य के उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मे मुख्य अतिथि के द्वारा फलदार वृक्ष का पौधरोपण किया गया तत्पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि हर क्षेत्र में बेटियाँ आगे हैं बस उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उकेरने की जरूरत है।
छात्राओं ने ‘सडक सुरक्षा’ मे रेड सिंग्नल के बारे मे जानकारी दी गई और “चलो पानी बचाते हैं, चलो सबको बताते है का नाटक दिखाया गया साथ ही सास्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा निशा,रिचा, अल्फिया, साकलेन,ममता ने नृत्य मे “ऊची दिवारे हैं गलिया तंग, लंबी डगर हैं पर हिम्मत हैं संग” प्रस्तुत करके सबका मत्रमुंध्द कर दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुमंत सिंह, चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, एस्आई साहिद यादव, प्रध्यानाअध्यापक डा आरती सिंह, कार्यक्रम प्रभारी नेहा मिश्रा, सहयोगी प्रभारी पूजा बर्मा, लिपिक अशोक कुमार एवं कार्यक्रम का सफल संचालन आकांक्षा श्रीवास्तव ने किया।