शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन प्रमुख का पद दायित्व देबाशीश चट्टोपाध्याय ने संभाला है । एनआईटी दुर्गापुर इंजिनियरिंग कालेज से इलेक्टकल बी.ई.की उपाधि हासिल करने के साथ चट्टोपाध्याय ने कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप पीएमआई नौयडा से एनटीपीसी लिमिटेड परिवार की सदस्यता ली थी । पशिक्षण उपरान्त एनटीपीसी की कोरबा इकाई में .प्रचालन विभाग से अपने व्यवसायिक जीवन का शुभारंभ किया था । मूलतः वर्द्धमान पश्चिमी बंगाल निवासी देबाशीश चट्टोपाध्याय ने एनटीपीसी के कहलगांव विद्युत गृह एवं एनएसपीसीएल दुर्गापुर में अपनी लम्बी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं तथा लोकप्रिय कार्यपालक की साख रखते रहे हैं । एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के स्टेशन प्रमुख का दायित्व संभालने करने के पूर्व आप एनएसपीसीएल भिलाई के स्टेशन प्रमुख का पद दायित्व को बाखुबी निवर्हन किया है ।श्री चटटोपाध्याय प्रचालन एवं अनुरक्षण, यूनिटों की कमीशनिग , आवष्यकता अनुरूप विभिन्न यूनिटों के आर एण्ड एम गतिविधियों के साथ-साथ नयी यूनिटों के स्थापन एवं फ्रेबरीकेशन एरेक्शन कार्यो के विशेषज्ञ अभियन्ता की पहचान रखते है ।तकनीकी साहित्यों के अध्ययन, नवीनतम तकनीकी शोध को अपनाने के प्रति पूरी तरह से गम्भीर रूचि के साथ सामाजिक गतिविधियों से आप पूरा-पूरा सरोकार रखते हैं । सिंगरौली विद्युत गृह प्रमुख श्री चट्टोपाध्याय द्वारा स्टेशन प्रमुख का पदभार ग्रहण करने पर विभिन्न एपेक्स , स्टेशन में कार्यरत विभिन्न श्रमिक संगठनों एवं क्षेत्रीय लोगों में भारी प्रसन्नता महसूस की जा रही है । इसके पूर्व सिंगरौली विद्युत गृह पहुचने पर महाप्रबंधक ओ एंड एम वी एम राजन एवं अपरमहाप्रबंधक मानव संसाधन श्री अनिल कुमार जाडली द्वारा उनकी आगवानी की गयी !