सोनभद्र। उन्नाव रेप कांड में पीड़िता द्वारा न्याय पाने के लिए उठायी गयी आवाज को दबाने के लिए पहले तो उनके पिता को मार दिया जाता है ,और अब उनकी गाड़ी को ट्रक से एक्सीडेंट कराकर पीड़िता को जान से मारने की साजिश के विरोध में व सत्ता पक्ष के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के दबंगई के खिलाफ तथा प्रायोजित दुर्घटना में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि देने व सरकार के निष्क्रियता के खिलाफ कैण्डल जलाकर सोनभद्र जिला महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

बीजेपी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा अपने ही पार्टी के लोगो से महिलाओं (बेटी) को बचने के लिए दिया गया है, महिला कांग्रेस यह मांग करती है कि आरोपी विधायक को पार्टी से निष्कासित कर यह मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाय व नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे।

जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि इतने विरोध के बावजूद भी बीजेपी आरोपी विधयाक को बर्खास्त नही कर रही यह योगी मोदी जी के महिलावों के प्रति न्याय का पोल खोल रही है मौजूदा वक्त में सरकार सिर्फ आरोपी को बचाने में लगी है क्यों कि भाजपा का साख दाव पर लग गया और इस घटना का प्रमुख आरोपी भाजपा का ही विधायक है ऐसे में न्याय की उम्मीद नही की जा सकती न्यायालय को इसमें शख्त होने की आवश्यक्ता है और समाज को अब जागने और ऐसे लोगो को सबक सिखाने का वक्त आ गया है उक्त अवसर पर रामानन्द पांडेय देवेंद्र अवस्थी मंगल गुप्ता,बब्बू पासवान,अमरेश पांडेय,आकाश वर्मा मृदुल मिश्रा, सूरज वर्मा,सुदर्शन,गुड्डी,सम्मन, महेंद्र,आकाश गौतम,अमित सिंह,कलावती,जीरा,शांति,कमली,कलनी,अमन कुमार,मग़र, अतवारी देवी,दुर्गेश सिंह,जसोदा, पियारी,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal