
प्रयागराज – लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मंगलवार की दोपहर एक विशेष और महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम सेल्फी विथ यूनिट सदस्यता अभियान और अन्य महत्वपूर्ण बातो पर चर्चा हुई। विजय प्रताप संगठन मंत्री काशी प्रान्त की की सदस्यता और उन्हीं के निर्देशानुसार कुछ प्रमुख दायित्यों का घोषणा हुआ। विजय प्रताप संगठन मंत्री काशी प्रान्त की अध्यक्षता में और सभी उपस्थित प्रमुख लोगो से राय विचार लेते हुए आज पंडित रामेश्वर तिवारी जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नया जिला आयाम प्रमुख बनाया गया । सर्वसम्मति से जिला आयाम प्रमुख बनाये जाने के बाद पंडित रामेश्वर तिवारी जी ने सब का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो भी दायित्व सौंपा गया है मैं उसका पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करूंगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal