घोरावल/सोनभद्र: रविवार की सुबह साढ़े दस बजे कस्बे में उस समय अफरा -तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार में एक पिकअप ने एक खड़ी बाइक को धक्का मारा और इसके बाद भी न रुकते हुए शीतला मंदिर के नजदीक बालू से भरी एक ट्रैक्टर मे जोरदार टक्कर मारी। चालक को लोगों ने जब तक पकड़ना चाहा तब तक वह पिअकप को तेजी में बैक किया। जिससे मंदिर के सामने रामनारायण मोदनवाल मिठाई की दुकान मे रखी चौकी में बैठे लोग बाल- बाल बच गए। पिकअप ने चौकी में धक्का मार दी जिससे चौकी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस बीच दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी चपेट में आ गई। रहवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया। चालक को पकड़ कर बाहर निकाला गया, देखा घबराया हुआ चालक जमीन पर लेट गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गई। बताया गया कि जुड़िया गांव निवासी एक व्यक्ति का पिकप कस्बे के राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग के बॉर्डर पर खड़ा था। पिकअप चालक यानी की गाड़ी मालिक ने बताया कि वह अपने पिकप का तिरपाल बांध रहा था।

अचानक एक युवक पिकप के भीतर घुस गया और गाड़ी लेकर कस्बे की ओर भागने लगा। 50 मीटर की दूरी पर सबसे पहले उसने इलाहाबाद बैंक के नजदीक एक खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। जो बाइक वाला सब्जी बांध रहा था। वहां से भागकर पिकप शीतला मंदिर के पास पहुंची जहां विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर मे धक्का ठोक दिया। पिकप बैक करते समय चला रहा युवक इतनी तेज पिकप को पीछे ले गया कि मिठाई की दुकान के नजदीक खड़ी एक बाइक तथा दुकानदार की चौकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जब तक पिकप मालिक ने उसका पीछा किया तब तक उसने इतना हादसा कर दिया था।घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। मामला कोतवाली पर पहुंचा।समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाई नही रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal