दुद्धी।(भीमकुमार) सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आज डीआरएम को ज्ञापन सौंपा।

दुद्धी बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से रूबरू होकर क्षेत्र के समस्याओं को जानकारियां देते हुए बताया कि स्थानीय नगर में जिला मुख्यालय क्षेत्र के बराबर कार्यालय उपस्थित है ,और स्थानीय क्षेत्र में हवाई अड्डा होने के वजह से दिल्ली जाने हेतु किसी भी तरह का कोई सुविधा नही है ।जिसके वजह से क्षेत्र के लोगो को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसपर डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि स्थानीय लोकसभा के सांसद से ही यह मामला सुलझ सकता है। हम इस ज्ञापन को आगे प्रेसित करेंगे ।और हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देते हुए दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, दिनेश अग्रहरी, रामपाल जौहरी, विष्णु कांत तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, आंनद गुप्ता, संतोष जायसवाल,दिनेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal