रायपुर क्षेत्र में मादक पदार्थो की बिक्री तेज,पुलिस पर उठने लगे सवाल

वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) नक्सल प्रभावित थाना रायपुर क्षेत्र बना मादक पदार्थ व्यवसाय का अड्डा तस्कर खुलेआम बेच रहे नशे की जहरीली पुड़िया व मिलावटी शराब यहा के युवा पर इसका पड़ रहा बुरा असर। जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित थाना रायपुर क्षेत्र के खलियारी व वैनी में अवैध नशे के कारोबारी दर्जनों जगहों पर गांजा हेरोइन मिलावटी अंग्रेजी शराब बियर जैसी इत्यादि मादक पदार्थ बिना रोक टोक खुलेआम विक्री कर रहे है जिसको रायपुर पुलिस नजरअंदाज कर रही है नक्सल प्रभावित क्षेत्र आदिवासी वनवासियों जैसे सैकङो गांव के तमाम लोग वैनी व खलियारी बाजार में बाजार करने आते है यहाँ तक कि बिहार बार्डर से सटा हुआ यह बाजार है बिना किसी चेक पोस्ट पर जांच पड़ताल के बिना ही बिहार बार्डर से लोग आ जाकर बिहार के भी लोग अवैध नशे का जहरीला पदार्थ यहा पर खुलेआम बेच रहे है इस क्षेत्र के युवा मुख्य धारा से भटक कर नशे का शिकार होते जा रहे हैं जिसका मात्र एक कारण है नशे की खुलेआम तस्करी। कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस ने खलियारी से हेरोइन तस्करी करते हेरोइन के साथ एक युवक को पकड़ा लेकिन युवक का चालान किया गाजा में जो क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है। युवक मंगल दल के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्या ने बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत सिर्फ खुलेआम बिक रहे नशीले मादक पदार्थो की वजह से हो रहा है ओ दिन दूर नही जब यहा के युवा मुख्य धारा से भटक कर नक्सलवाद को अपनाएंगे इस क्षेत्र के युवा नशे के चक्कर मे बेरोजगार होता जा रहा है आने वाले समय मे यही युवा नशे के चक्कर मे चोरी छिनैती अपहरण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने को मजबूर हो जाएंगे। इस क्षेत्र में हो रहे मादक पदार्थों की खुलेआम तस्करी की खबर प्रकाशन के बाद भी कोई असर नही दिख रहा। रायपुर पुलिस की मौन सहमति से तस्कर बेखौफ हो कर तस्करी को अंजाम दे रहे है। इस क्षेत्र के लोगो का मानना है कि इस क्षेत्र में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी की गोपनीय जांच किसी जांच एजेंसी से जांच कराकर सम्बन्धितों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे युवाओ का भविष्य सुधर सके।

Translate »