उभ्भा गांव में अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की टीम ने ढाई घण्टे किया जांच पड़ताल

सोनभद्र(अनुराग पांडेय)उभ्भा भूमि संघर्ष मामले में हुई दस लोगों की मौत के मामले में आज मौके पर अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की टीम ने ढाई घण्टे जांच पड़ताल की।गत 17 जुलाई को हुए संघर्ष की घटना के पीछे ज़मीनी विवाद को मुख्य माना गया जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने तीन सदस्यीय कमेटी जांच हेतु गठित कर दिया था।

उसी सिलसिले में अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार के नेतृत्व में प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा व आयुक्त विंध्याचल मंडल ए के सिंह ने उभ्भा गांव पहुँच कर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी हासिल की।यही नहीं मौके पर सर्वे के कर्मचारियों को तलब कर विवादित भूमि के नक्शे का विधिवत अवलोकन भी किया।गांव वासियों से मिलने के बाद श्रीमती कुमार घटना स्थल पर पहुंचीं और विस्तार सर पूरी घटना से रूबरू हुईं।मौके पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा गत दिनों मरसड़ा गांव में दलितों द्वारा काश्तकार की भूमि पर किये गए कब्जे की जानकारी भी दी गयी

जिसपर अपर प्रमुख सचिव राजस्व ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।ढाई घण्टे जांच पड़ताल के श्रीमती कुमार उभ्भा गांव में ही रहीं और जाते जाते उन्होंने जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणो को दिया।जांच के दौरान सँयुक्त सचिव राजस्व आर बी सिंह,जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल समेत तहसील के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Translate »