रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) जिले में जमीनी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है शनिवार को बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली ग्राम सभा के जलजलिया टोले में खेत पर मेढ़ बनाने को लेकर खानदान के ही लोग आपस मे भीड़ गए जिसमे सात लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष से सुंदरलाल,लक्ष्मीनारायण पुत्रगण तुलसीराम ,मनसा राम पुत्र सुंदरलाल व द्वितीय पक्ष से कंसराम पुत्र धनी राम,विनय कुमार पुत्र कंसराम, धिरजा राम पुत्र धनी राम,बिलोरी राम पुत्र धनी राम खेत मे मेढ़ बनाने को लेकर आपस मे भीड़ गए जिसमे दोनों पक्षो ने जमकर लाठी डंडों व फरसे से एक दूसरे पर जमकर वार कर दिया जिसमे दो लोगों के सर फट गए व दो लोगो के हाथ टूट गए l गांव के ही किसी ग्रामीण ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस बिना समय गवाए मौके पर पहुंच गयी जिससे बड़ी घटना होते होते टल गयी।पुलिस द्वारा गम्भीर रूप से घायल कंसराम व विनय कुमार को रिहंद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया दोनों पक्षों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147 , 148 323 ,504 , 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है और घायलों को मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेज दिया गया है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal