कोन(नवीन कुमार)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनरवा के टोला रोहनियादामर में मारपीट कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह कचनरवा के टोला रोहनियादामर में चार लोग आपस में गाली गलौज कर रहे थे और वहा मामला मारपीट तक पहुच गया। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना सेलफोन के माध्यम से कोन थाने को दिया सुचना पर पहुची पुलिस ने मारपीट कर रहे अनमोल कलवार पुत्र स्वर्गीय शिवनारायण,मुन्ना शर्मा पुत्र रामा शर्मा,अवधेश नाई पुत्र बेचू और धर्मेंद्र पुत्र अवधेश को थाने ले आयी जहां मारपीट में शामिल सभी आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal