
(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
लगभग बीस दिनों से छाया अंधेरा अविभावकों की बढ़ी चिंता बच्चों की पढ़ाई पर मंडरा रहा संकट।
जमीन में उतर रहा 11000 वोल्ट का करंट। घरों में जले टीवी कूलर फ्रीज व कीमती सामान।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव का।
बभनी।थाना क्षेत्र के असनहर गांव में सोमवार को ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनसीसी के तहत कराए गए विद्युतीकरण में ठेकेदार संजय सिंह के द्वारा कराए गए विद्युतीकरण में घोर लापरवाही बरती गई है जिससे लगभग 15 दिनों से 11000 वोल्ट की लाईन जमीन में उतर जा रही है और घरों में हाई पावर करंट जाने के कारण टीवी कूलर फ्रीज जैसे कीमती सामान जल गए जिसकी शिकायत विभाग में भी किया गया परंतु विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा जब जब विभाग के जेई बिहारीलाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जब इनका फोन मेरे पास आया तब सब श्टेशन में जर्जर ब्रेकर पर काम चल रहा था आपूर्ति पूर्ण रुप से बंद थी अभी दस मिनट के अंदर लाइनमैन को भेंजकर उसे सही करा दिया जा रहा है।जब एनसीसी के ठेकेदार संजय सिंह से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि बहुत जल्दी इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा इसके बाद भी ग्रामीणों ने पांच दिनों तक इसका इंतजार किया परंतु विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां लाईन जोड़ने के लिए नहीं पहुंचा प्रर्दशनकारियों ने बताया कि कई बार सब श्टेशन का चक्कर लगाते लगाते हम तक चुके हैं परंतु कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है लगभग बीस दिनों से हम अंधेरे में झेल रहे हैं जिससे बच्चों के पढ़ाई की चिंता बनी हुई है जिसे देखने के लिए विभाग का कोई भी जिम्मेदार नहीं आ रहा है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान रामफल राजन देवशरन भोला वृजमोहन मनोहर सेतबरन ब्यास जितेंद्र संजय रामदयाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal