लखनऊ दिनांकः 18.07.2019।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद सोनभद्र की ग्रामसभा मूर्तिया थाना व विधानसभा क्षेत्र घोरावल ग्रामप्रधान मूर्तिया के यज्ञदत्त गुर्जर व उनके सहयोगियों द्वारा 10 निर्दोष आदिवासियों की 17 जुलाई 2019 को की गई हत्या सम्बंधी घटना की जांच हेतु एक जांच कमेटी गठित की गई है जो दिनांक 19.07.2019 को घटना स्थल पर जांच कर 3 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जांच कमेटी में सर्वश्री जगदम्बा सिंह पटेल पूर्व विधायक मिर्जापुर, रमेश चन्द्र दुबे पूर्व विधायक सोनभद्र, अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक सोनभद्र, जाहिद बेग पूर्व विधायक भदोही, सत्य नारायण राजभर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी चंदौली तथा आशीष यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मिर्जापुर शामिल है।।