सोनभद्र। घोरावाल कोतवाली के उम्भा में हुए नर संहार को लेकर विपक्षी दलों ने आज कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी कार्यलय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के स्तीफे की मांग किया।
साथ ही आईएफडब्लूजे के तहत लोगो ने अनिश्चित कालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वही इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में चार लाइसेंसी असलहा का प्रयोग किया गया है, जिसमे दो को बरामद किया गया है।जिला प्रशासन की तरफ से लगातार पीड़ित पक्ष से की वार्ता किया जा रहा है।वही प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने पीड़ित पक्ष के मृतकों के परिजन को 10 बीघा और घायलो के परिजन को 5 बीघा जमीन देने की सरकार से मांग किया है ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से 5 लाख और किसान दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रुपये मुआबजा दिया जाएगा।पीड़ितो से वार्ता करने में सपा और कांग्रेस के नेताओ के साथ सत्ता पक्ष के विधायक और जिलाध्यक्ष रहे शामिल।मंडलायुक्त और डीआईजी जिले के दौरे पर पहुचे।इस पूरे मामले पर सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि बुद्धवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख देने की मांग किया था,उसी क्रम में प्रदर्शन किया गया। हमारी मांग है कि मृतक को 10 विघा जमीन व घायलो को 5 विघा जमीन मुआवजे के रूप में और मुख्य मंत्री द्वारा किए गए 5 लाख रुपये के मुआवजे की धनराशि भी दिया जाए, साथ ही 5 लाख किसान दुर्घटना हित लाभ देने की भी मांग किया।।वही पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि मुआबजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे नेताओ को आश्वासन दिया गया है की मुआबजे के लियूए बैठक कर तत्काल घोषणा किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने 5 लाख की घोषणा किया है वह दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal