दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के बीड़र एवं रजखड़ गांव में जल संचयन के अंतर्गत सुखें कुओं का जीर्णोद्धार का उद्घाटन कार्य डी एम अंकित कुमार अग्रवाल और सी डी ओ अजय द्विवेदी के श्रमदान से प्रारम्भ हो गया ।

जिला प्रशासन का दल तहसील दिवस के बाद करीब ढाई बजे सीधे बीड़र पहुँचा जहां मनु पुत्र स्वर्गीय रामनाथ के खेत में सुखें कुएं का हो रहे जीर्णोद्धार को देखा और ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती और ग्राम प्रधान नारद पटेल को समय से काम पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक बरसात का पानी संचय करने की बात कही । इसके बाद जिला अधिकारी का दल रजखड़ गांव में सुखें कुएं के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करने के बाद कुदाल उठाकर स्वयं श्रमदान किया ।डी एम अंकित कुमार अग्रवाल को श्रमदान के लिए कुदाल उठाते देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आनन फानन में श्रमदान के लिए लग गए ।गांव डी एम साहब को कुदाल चलाते देख लोगों ने जिला अधिकारी के कार्यो की सराहना की ।
इस दौरान डी पी आर ओ आर के भारती के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव ,रजखड़ ग्राम प्रधान विद्यावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal