घोरावल/सोनभद्र(अनुराग पांडेय)लुटकाण्ड के तीन आरोपियों में से एक केशराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।गत बुधवार को दो अलग अलग स्थानों पर हुई लूट की घटना में मुकेश कच्छवा की तहरीर पर घोरावल पुलिस चौकी के दो सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


बताया गया कि इस घटना में आईपीसी की धारा 386 के तहत गत शनिवार को थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसके बाद आरोपी केशराम पुत्र खुमराम निवासी छपड़ा थाना,जिला नागौर राजस्थान व वर्तमान पता कांशीराम आवास कालोनी घोरावल व घोरावल चौकी के सिपाही राघवेंद्र सिंह व मुनीन्द्र यादव की तलाश में जुट गई थी।

फिलहाल तीनों आरोपियों में से केशराम को पुलिस चौकी प्रभारी अरशद जानी,हेड कास्टेबल प्रमोद शुक्ला,कांस्टेबल लवलेश पाण्डेय ने स्थानीय थाने के पेढ़ गांव तिराहे से घेरेबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।बाकी आरोपी दोनों सिपाही फरार बताये जा रहे हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि से पेढ़ गांव चौराहे पर पुलिस ने घेरे बन्दी कर आरोपी केशराम को एक चारपहिया वाहन व 34 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal