भूमि एवं जल संरक्षण समिति की 41 करोड़ 89 लाख 82 हजार 900 की कार्ययोजना का अनुमोदन

सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की अध्यक्षता करते हुए सर्व सम्मति से 41 करोड़ 89 लाख 82 हजार 900 की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान करते हुए कहा कि भूमि संरक्षण और जल संसाधन की अनुमोदित कार्ययोजनाओं की प्रतियां अनिवार्य रूप से जिले के जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराया जाय और जो परियोजनाएं शुरू करायी जाय, उनका शिलान्यास/शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगणों से कराया जाय, जो परियोजनाएं पूर्व में पूरी हो चुकी है,

उन परियोजनाओं का प्रदर्शन बोर्ड भी जरूर लगाया जाय, ताकि भूमि संरक्षण और जल संसाधन के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो में पारदर्शिता के साथ ही आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ें।साथ ही जिलाधिकारी ने सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज अपर्णा सिंह को आदेशित किया कि वे भूमि संरक्षण एवं जल संरक्षण की जो भी कार्ययोजना बनायें, उनमें जनप्रतिनिधियों के सुझाव को जरूर शामिल करें, क्योंकि जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझायी गयी परियोजनाएं निष्चित रूप से आवश्यक आवश्यकताओं के जमीनी हकीकत के अनुरूप होगी। बैठक में वर्ष-2019-20 की नयी कार्ययोजना के 41 करोड 89 लाख 82 हजार 900 का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति ने भूमि सेना योजना के तहत भूमि संरक्षण इकाई चोपन के लिए लक्षित 9 हजार 465 हेक्टेयर के लिए 28 करोड़ 22 लाख 17 हजार 600 व भूमि संरक्षण इकाई राबर्ट्सगंज के लिए लक्षित 4 हजार 234 हेक्टेयर के लिए 13 करोड़ 67 लाख 65 हजार 300 का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि भूमि संरक्षण के दोनों इकाईयां भूमि के साथ ही जल संरक्षण के निमित्त मनरेगा के सहयोग से कम से कम एक सौ तालाबों की खुदाई करायें। जैविक खाद के प्रयोग पर जोर दें और कोशिश करके दुद्धी ब्लाक को जैविक ब्लाक घोषित करायें। उन्होंने कहा कि पूर्व मेंं कराये गये सभी कार्यों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाय। लघु एवं सीमांत किसानों की उसर जमीन को उपजाऊ बनाने, बीहड़ एवं बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने, दैनिक मजदूरी के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा प्रभागीय वनाधिकारी,सोनभद्र संजीव कुमार सिंह, उप निदेषक कृषि ए0के0 गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन वर्मा,भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज अपर्णा सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।

Translate »