जन समस्या से निज़ात दिलाने के लिये समाजसेवी ने कमर काशी

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)स्थानीय नगर पंचायत समाजसेवी महेंद्र केशरी ने 15 जुलाई को नगर की समस्याओं को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत चोपन के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह को शिकायत पत्र दिया। नगर में घूम रही आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं को देखते हुए महेंद्र केशरी ने कहा कि, पशुओं के स्वामी को अल्टीमेटम देकर पशुओं की समस्या का हल किया जाए या फिर माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कर गौशाला की व्यवस्था की जाय। पवित्र सावन माह को देखते हुए घाटों की तरफ जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटवाया जाए और रास्ते की साफ-सफाई की जाए। सावन माह पवित्र माना जाता है, इस बात का ध्यान देते हुए समाजसेवी ने कहा कि, काली मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर आने वाली मीठ की दुकानों को महीने भर उस रास्ते से बंद करा के कहि एकांत में दुकान लगवाई जाए या फिर ढकने की व्यवस्था कराये। वार्ड-09 में जल्द-से-जल्द नाले का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर रेलवे की समस्या को उठाने वाले रेलवे कर्मचारी उमेश सिंह भी मौजूद थे,जिन्होंने रेलवे परिसर में होने वाली तमाम समस्याओं के बारे में नगर पंचायत अधिकारी के समक्ष रखा।
ज्ञापन देते समय महेंद्र केशरी के साथ उमेश सिंह, कुशल सिंह (वार्ड11 सभासद), मोम बहादुर(वार्ड03 सभासद प्रतिनिधि), विनीत सिंह जाटव(वार्ड04 सभासद), सुशील कुमार साहनी(वार्ड08 सभासद) के साथ तमाम नगरवासी मौजूद रहे।

Translate »