दुद्धी /सोनभद्र। (भीमकुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दीघुल में रविवार की सुबह 9:30 बजे एक परिवार के मुखिया सहित उसके बेटे और बहू आदि ने मिलकर सौतेले भाई को मार डाला। सुरेश गुप्ता 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बेचन लाल गुप्ता की दीघुल मदरसे के आगे पावल नामक जगह पर खेत है। जिसे जोतने आज सुरेश गया था। मौके पर पहले से मौजूद शिव प्रसाद गुप्ता पुत्र बेचन उसका बेटा मिलकर सुरेश को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरीके से घायल कर दिया।

लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस बीच किसी ने 100 डायल को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राहुल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह सीएचसी पहुंच मृतक के परिजनों से मामले कि जानकारी ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal