दुद्धी।(भीमकुमार) सरकार जहाँ एक तरफ जल संरक्षण के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं ,वही दूसरी ओर जहाँ पर हैंडपंप लगे हुए हैं ,उनके खराब होने से लोगो को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । मामला हाथीनाला मन्दिर के पास का है जहाँ हजारो लोग प्रतिदिन यात्रा करने के लिए आते जाते है लेकिन पानी पीने के लिए केवल एक हैंडपंप का सहारा है ,वह भी इस समय खराब पड़ा हुआ है जिससे राहगीरों को कई कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है।पानी की उचित व्यवस्था नही होने के कारण राहगीरों के लिए खोली गई चाय पान की एक दुकान भी बन्द हो गई है। खोखा गाँव से आए हुए रामजनम नामक युवक ने बताया कि हैंडपंप खराब होने के कारण लोगो को पानी पीने के लिए 20 रुपये की बोतल बन्द पानी खरीदना पड़ रहा है वही आने जाने वाले जो लोग शौचालय जाना चाहता है वह कहाँ जाएगा और क्या करेगा?रजखड़ से ओबरा जाने वाली कबूतरी नामक महिला ने बताया कि हैंडपंप खराब होने के कारण महिलाओं को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है ,साथ ही जो गरीब मजदूर है ,जिनके पास आने जाने के लिए किसी तरह किराये की व्यवस्था करके मजदूरी करने के लिए डाला ,ओबरा जाता आता है उनके लिए तो और कठिनाई उठानी पड़ रही हैं। हाथीनाला मन्दिर के पास होटल वाले के साथ साथ कई राहगीरों ने डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से हैंडपंप बनवाने के लिए आग्रह किया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही हैंडपंप को बनवा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal