लखनऊ।प्रदेश के उन सबसे पुराने जिला क्रिकेट संघ में शामिल जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के अध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ श्री दीपक शर्मा का मेल प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन को नया जोन सृजित किया जाता है उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन को का नया जोन सृजित किया है जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन का गठन 14 फरवरी 1970 को हुआ था डीसीए जालौन के गठन के उपरांत 23 फरवरी 1971 को ऑनरेरी सेक्रेटरी यूपीसीए एसएम वसीर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान मसूद हलीम और कई रणजीत ट्रॉफी एक दर्जनो खिलाड़ियों के करकमलो दुवारा डीसीए जालौन का उद्घाटन किया था, तब से निरंतर डीसीए जालौन क्रिकेट क्षेत्र मे टूर्नामेंट और क्रिकेट प्रतिभा को उभारने का काम निरंतर करता आ रहा है,
राजीव शुक्ला की संस्तुति पर डीसीए जालौन को आज उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ दीपक शर्मा ने जालौन को नया जोन सृजित किए जाने पर ई-मेल के माध्यम से सूचित किया नए जोन में अब उरई (जालौन), हमीरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन, औरैया जनपद, इटावा जनपद, को शामिल किया गया है नए से जोन सृजित होने से पहले अभी तक हमीरपुर -कानपुर जोन, औरैया- फिरोजाबाद जोन, इटावा-कानपुर जोन, जालौन-झांसी जोन, में था
डीसीए जालौन के अध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि नए जोन बनने के बाद चारों जनपदों के सभी वर्गों के खिलाड़ियों का ट्रायल जालौन में होगा, वही डीसीए जालौन के सचिव डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव ने नए जोन बनने पर यूपीसीए को बधाई देते हुए बताया कि जालौन को नया जोन बनाए जाने की सर्वाधिक खुशी क्षेत्र के व आसपास जिलों के क्रिकेट प्रेमियों को होगी क्योंकि हमीरपुर औरैया इटावा की सीमाएं जनपद जालौन से लगी हुई है इसलिए डीसीए जालौन द्वारा कराए जाने वाले टूर्नामेंटों में जालौन आना खिलाडियो को सरल व आसान होगा।
वही डीसीए जालौन को नया जोन बनाए जाने पर डीसीए वरिष्ठ सदस्य पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी , नगर विधायक गौरी शंकर, विधान परिषद सदस्य रामा आरपी निरंजन, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत डीसीए के विकास शर्मा,अविनाश कुमार सिंह, वसीम, मनोज पुंडीर, राकेश द्विवेदी, श्रीकांत वर्मा, ने बधाई और शुभकामनाएं दी।