सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत सलखन के बैरिहवा टोला में प्राथमिक विद्यालय के पास बनी पुलिया 6 माह से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आस-पास के लोगो व स्कूली बच्चों को आने-जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बच्चें इसी पुलिया में गिरकर चोटिल हो गये है। गाँव मे वाहनों का अवागमन भी टूटी पुलिया होने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन कुछ दूर पर ही रुक जाती है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया ,लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो सका। गांव में पहुची महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया तो वे मौके पर पहुची और टूटी हुई पुलिया और खराब सड़क देखकर ग्रामीणों को पूर्ण भरोशा दिया कि, इस समस्या को जिलाधिकारी सोनभद्र व संबंधित जिम्मेदार विभाग को जनसुनवाई,मेल,ट्विटर के माध्यम से व स्वयं मिलकर शिकायत किया जायेगा ।
और इस पुलिया का जल्द निर्माण कार्य प्रशासन द्वारा कराया जायेगा।मौके पर राधेश्याम, विनोद, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, अशोके कुमार, संतोष कुमार, वन्दना कुमारी,पूजा देवी,ममता देवी,जानकी देवी,शांति देवी, धर्मवाती देवी उपस्थित रही।