बतौर विंध्याचल कार्यकारी निदेशक अर्जित किये सफलता के नए सोपानलखनऊ।राष्ट्र के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी-विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री अजीत कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण करेंगे । बतौर कार्यकारी निदेशक विंध्याचल, श्री तिवारी के नेतृत्व में विंध्याचल नें सभी क्षेत्रों में सफलता के नए सोपान हासिल करते हुये विंध्याचल को हर क्षेत्र में उचाइयों तक पहुचाया । श्री तिवारी नें नवम्बर 2017 से परियोजना प्रमुख के रूप में विंध्याचल सयंत्र का कार्यभार ग्रहण किया था इसके बाद से ही उनके मार्गदर्शन में टीम विंध्याचल नें ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ कई नई पहल करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये। श्री तिवारी नें सन 1985 में भागलपुर यूनिवर्सटी से मेकेनिकल ब्रांच में बीएससी इजिनियरिंग करने के पश्चात एनटीपीसी में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में 1985 में अपनी सेवाएँ प्रारम्भ की । एनटीपीसी में सेवा के दौरान श्री तिवारी प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के विभिन्न विभागों जैसे, ईंधन प्रबंधन, मेकेनिकल मेंटीनेन्स में कार्य करते हुये प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहें। श्री तिवारी के पास प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग की बारीकियों के साथ बुनियादी अनुभव है । उन्होनें सिंगरौली, रिहंद, बरेठी एवं विंध्याचल परियोजना में अपनी सेवाएँ प्रदान की । विंध्याचल में उन्होनें महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण के रूप में कार्य करने के पश्चात नवम्बर 2017 में परियोजना के समूह महाप्रबंधक तथा 28.07.2018 में विंध्याचल में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला । श्री तिवारी के उत्कृष्ट नेतृत्व एवं टीम वर्क की भावना से कार्य करने से विंध्याचल को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मानों से नवाजा गया। श्री तिवारी के मार्गदर्शन में परियोजना में कई नई पहलों के साथ नये कार्य करते हुये विंध्याचल को नई ऊंचाईयों तक पहुचाया गया। श्री तिवारी को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निदेशक तकनीकी बनाये जाने पर विंध्याचल परियोजना एवं एनटीपीसी उच्चतम प्रबंधन एवं सहकर्मियों नें उन्हें हार्दिक बधाई दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal