सोनभद्र।जिला नगर विकास अभिकरण/डूडा प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के किष्तों को भेजने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। किष्तों को भेजने में शिकायत पाये जाने या धन उगाही/बिचौलियापन पाये जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पात्रों के साथ किसी भी तरह की किष्त भेजने में धन उगाही की जानकारी के लिए नगर निकाय के सभी अधिशासी अधिकारीगण लाभार्थियों को बुलाकर उनके साथ मीटिंग करके यह जानकारी प्राप्त करें कि किष्तांं को भेजने में डूडा कार्यालय या किसी बिचौलियों का सहारा नहीं लेना पड़ा।

अगर कहीं से भी बिचौलियेपन की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नगरों का अतिक्रमण हटया जाय। नगर की सम्पत्तियों का चिन्हांकन करके अतिक्रमण हटवाते हुए सार्वजनिक उपयोग के लिए कार्ययोजना बनायी जाय। उन्होंने कहाकि ओबरा क्षेत्र में मिली शिकायत, जिसमें मिनजुमला आराजी नम्बर होते हुए जमीन के मालिक के द्वारा रकबे से ज्यादा जमीन बेचने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देष अधिषासी अधिकारी ओबरा को दिया। उन्होंने कहा कि पोलोथिन को रोकने के लिए अभियान चलायेंं और जुर्माना भी करें। उन्होंने कहा कि पौध रोपण, नालियों की सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाष व्यवस्था, नियमित सफाई पर जोर देते हुए कहा कि नागरिकों को अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अधिषासी अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal