सोनभद्र।उप जिला मजिस्ट्रेट राबर्ट्सगंज यमुनाधर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजस्ट्रेट के आदेशानुसार गत 24 मई,2019 को बिल्ली-मारकुण्डी में संतोष कुमार सिंह एवं विजय कुमार सिंह के नाम स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में रामसेवक पुत्र जगतदेव उम्र 38 वर्ष, निवासी-पतगड़ी,चोपन व शिव कुमार पत्नी महेन्द्र लोहार निवासी चुराटीडाड़ी चोपन की मौत होने तथा अन्य घायल मजदूरों की विगत अवधि में हुई अप्राकृतिक मृत्यु के सम्बन्ध में अनुवीक्षण के लिए प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जॉच उप जिला मजिस्ट्रेट राबर्ट्सगंज द्वारा की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में उन्होंने आम नागरिकों से अपेक्षा किया है कि घटना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी रखने वाले व्यक्ति एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्यालय दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय राबर्ट्सगंज में उपस्थित होकर अपना मौखिक अथवा लिखित बयान प्रस्तुत कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता आदि गोपनीय रखा जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal