सोनभद्र।जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के अवैध बालू/पत्थर खनन व परिवहन के साथ अवैध भंडारण पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देशन में खनन निरीक्षक जीके दत्ता द्वारा दुद्धी तहसील स्थित अनपरा थाना क्षेत्र के काशी मोड़ स्थित रोड के किनारे ग्राम समाज/काश्त की भूमि में अवैध भंडारण कर रखे गए ।
बालू/मोरम (उपखनिज)42 घनमीटर का अवैध भंडारण को जिलाधिकारी/सक्षम न्यायालय के अग्रिम आदेश तक अनपरा थाना को सुपुर्द कर सतत निगरानी में रखने व विस्थापित न होने हेतु सुपुर्द किया गया।
अवैध भंडारण पर विभागीय कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।वही खान निरीक्षक जीके दत्ता ने बताता की जनपद में अवैध खनन,परिवहन व भंडारण करने वालो पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।