-8 साल की बच्ची के हिम्मत से महिला की जान बचाई।
-म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी गांव का मामला।
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि/दिनेश चौधरी)
म्योरपुर थाना के कुदरी ग्राम पंचायत में विजली के खम्भे में करेंट उतर आने से 37 वर्षीय कांति देवी पत्नी शिव चरण गम्भीर रूप से झुलस गई।स्थानीय युवक्र दिनेश ने बताया कि महिला पोल में बहुत पहले बंधी रस्सी खोल रही थी और करेंट के चपेट में आकर छटपटाने लगी ।पास में खेल रही 8 वर्षीय देवंती ने ने सुखी लकड़ी से महिला को बहुत मुश्किल से अलग किया तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।

जिसे दुधी सी एच सी में भर्ती कराया गया ।स्थिति गंम्भीर देखते हुए पीड़ित महिला को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।गांव के पंचायत मित्र दिनेश के अनुसार महिला की जान चली जाती अगर 8 वर्षीय बच्ची ने सूझ बूझ से करेंट से अलग नही किया होता।

मामले को जेलर विजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा है कि मामला संज्ञान में नही आया है ।साथ ही सलाह दी है की लोग बिजली के खम्भे से दूर ही रहे।वरसात में करंट पोल में उतरने की संभावना रहती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal