लखनऊ।
पुलिस की छवि धूमिल करने वाले कानपुर रेंज कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फतेहगढ़, कन्नौज के चार दरोगाओं समेत 29 पुलिसकर्मियों को गुरुवार को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया। इसमें नगर के सात पुलिसकर्मी शामिल हैं। कानपुर देहात के सात, इटावा, औरैया और कन्नौज से चार-चार व फतेहगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त किया गया। सभी 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। जबरन सेवानिवृत्ति के लिए शासन के आदेश के बाद आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। स्क्रीनिंग कमेटी में एसएसपी अनंत देव व एसपी कन्नौज अमरेंद्र प्रसाद सिंह सदस्य थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal