दुद्धि।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी के कार्यकर्ता सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट के जिला संयोजक नीरज अग्रहरि के नेतृत्व में भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी व राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में वृक्षारोपण कर अभाविप के 70वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया ! इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने कहा आज हमारी बडी समस्या प्रदूषण है, और अगर इससे मुक्ति पाना है तो हमें अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना होगा।वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं| राजकिय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राचार्य ऋषिकेश पाठक ने कहा वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं इनके छाया में पशु-पक्षी ही नहीं, मानव भी चैन की सांस लेते हैं जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते है, वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है| वृक्षों की कमी सूखे का कारण बनती है| वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है ।
स्थापना दिवस के अवसर पर सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट के जिला संयोजक नीरज अग्रहरि ने कहा की संगठन का स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया जाता रहा है। यह संगठन छात्रों के हित में सतत कार्य करती रही है। समय-समय पर आंदोलन कर छात्रों की मांगों के लिए संघर्ष हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के क्षेत्र अभाविप छात्रों के बीच काम कर रही है,अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है,यह संगठन अनूठा है, जहां छात्र-छात्राएं और शिक्षक एक साथ काम करते हैं। देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में यह संगठन काम कर रहा है। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कुमार कुंदन ने छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति करार देते हुए कहा कि अभाविप कार्यकर्ता समाज और राष्ट्र के लिए वर्ष भर सक्रिय रूप से हर क्षेत्र में कार्य करते रहते है।कहा कि वृक्षारोपण करना एक पुनीत कार्य है। पेड़ वातावरण को शुद्ध रखता है और आम जनमानस को जीवन देता है। पौराणिक कथन है कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होते हैं। इस अवसर पर डॉ रामजीत यादव,डॉ रामसेवक यादव,डॉ अजय कुमार,डॉ जगजीत सिंह,अभिजीत त्रिपाठी,छात्र नेता सूरज जायसवाल,छात्र नेता आशीष रंजन सहित तमाम प्रोफेसर/छात्र/छात्राएं एवं कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal