बरगवां।हिण्ड़ालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गदान में तथा मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सीएसआर विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम धड़सडा में हिण्डालको महान अपने दसवें स्थापना दिवस पर मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिण्ड़ालको महान के मानवसंसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने हिण्डालको महान स्थापना दिवस को सामाजिक दायित्व के तहत मनाने का निर्णय लिया। जिसके तहत ग्राम पंचायत धड़सडा के पंचायत भवन पर सीएसआर विभाग द्वारा मलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगो को मलेरिया रोग के बारे में बताया गया व इसके बाद 150 मच्छरदानियो का वितरण किया गया। इस अवसर पर हिंण्ड़ालको महान के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी व सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार व उनके टीम सदस्य विजय वैश्य सौरव देव वीरेंद्र पाण्ड़ेय, भोला व प्रभाकर शामिल हुए। है।
विदित हो ये मच्छरदानी सी0एस0आर0 के सहयोग से संचालित समूहो के द्वारा निर्मित मच्छरदानियों को खरीदकर गरीब परिवारो में वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर हिंण्ड़ालको महान के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी व सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार ने कहा की आगे भी आपके ग्राम पंचायत के विकास के लिये हमारा सी0एस0आर0 विभाग हमें तत्पर रहेगा। साथ ही मच्छरदानी का उपयोग नियमित रुप से करें तथा अपने बच्चो को दिन में पूरे कपड़े पहनाकर रखें क्योंकि मलेरिया के मच्छर दिन में ही काटते है। सी0एस0आर0 टीम द्वारा पूर्व से चयनित परिवारो को लिस्ट अनुसार मच्छरदानी वितरित की जा रही है। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में धड़सडा सरपंच रघुराई पनिका, उपसरपंच रामनिवास वैय व सी0एस0आर0 टीम से संजीव वैय व दयानन्द का विशेष योगदान रहा।