शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) शाहगंज थाना क्षेत्र के ढुटेर गांव में जहरीली गैस से पुत्र की मौत हो गई और पिता बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सुरेश पुत्र पारसनाथ उम्र लगभग 52 वर्ष अपने निजी कुऐं मे सिचाई के लिए सर्दी के मौसम से मोनो ब्लॉक लगा रखा था लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मोनोब्लाक निकालने के लिए दोपहर में जैसे ही कुऐं मे मात्र एक फीट पानी में उतरा कि बेहोश होकर गिर पड़ा। पिता को बेहोश होता देख आदर्श पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष कुऐं मे उतर गया और वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा यह बात जैसे ही अन्य ग्रामीणो को पता चला मौके की तरफ दौड़ पड़े। किसी ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुका था। कुऐं मे उतरने को कोई भी तैयार नहीं था सुरेश के परिवार के धर्मेंद्र पुत्र विरेन्द्र आक्सीजन लगाकर कुऐं मे गया और दोनों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला फिर मौके पर पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal