
दुद्धी। शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के उच्च प्राथमिक विद्यालय झारो खुर्द पर तैनात प्रधानाध्यापिका प्रेम शीला सिंह के अक्सर विद्यालय से गायब रहने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को ग्राम पंचायत सदस्य राहुल कुमार अपने सहयोगी संतलेश कुमार व अन्य अभिभावकों के साथ करीब साढ़े दस बजे पहुंचे तो देखा कि वहां न तो प्रधानाध्यापिका और न ही कोई शिक्षक मौजूद था। बच्चे बारिश की पानी में भींगकर उधम-चौकड़ी मचा रहे थे। यह भी बताया कि इससे पूर्व भी प्रेम शीला सिंह की कार्यप्रणाली व अनुपस्थिति को लेकर खण्ड शिक्षाधिकारी दुद्धी को लिखित अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई। मंगलवार को एक बार पुनः ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। इस संबंध में एबीआरसी शैलेश मोहन ने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों की शिकायती पत्र पर नोटिस जारी किया जा चुका है। खण्ड शिक्षाधिकारी आज मंगलवार को डीएम साहब द्वारा ली जाने वाली बैठक में गए हैं। अगले कार्यदिवस में ग्रामीणों की शिकायत को एक बार पुनः खण्ड शिक्षाधिकारी को अवगत करा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal