सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रात 11:30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से लोगों के घरों के बाहर धक्का मारते हुए छतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि तेज बारिश के चलते कोई भी व्यक्ति अपने घरों के बाहर नहीं था ,

वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लोगों का कहना था कि ड्राइवर अत्यंत नशे में था तथा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पुराने पुल से शक्तिनगर की ओर जा रहा था तभी अचानक वाहन को उलटी दिशा में मोड़ते हुए गलत दिशा से जाने लगा

वहीं वाहन से उसका नियंत्रण खोने के कारण सड़क के मध्य कई आवास उसकी चपेट में आ गए जब ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो नशे में धुत ट्रक चालक ने एक बार पुनः वाहन को स्टार्ट किया जिसके चलते कुछ दूरी पर खड़ी इंडिगो गाड़ी में जा घुसी वहीं खड़े स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनते ही दौड़कर ट्रक में चढ़कर चालक को खींचकर बाहर निकाला तथा तत्काल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal