बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड बीजपुर की बैठक सोमवार की सायँ बीजपुर बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 14 जुलाई रविवार को होने वाले कार्यक्रम “एक दिवसीय वर्ग,, के बारे में चर्चा हुई और उसकी रूप रेखा तैयार की गई। जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हर प्रखंड में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता नगर सह कार्यवाह अनिल त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया कि कार्यक्रम के दिन रविवार को सभी को उपस्थित रहना अनिवार्य है जिससे कार्यक्रम अच्छे ढंग से सम्पन्न हो और बाहर से आये हुए अतिथियों को कोई परेशानी न हो ।

बैठक में मुख्य रूप से नंदलाल नगर कार्यवाह,विकास मंगला नगर सेवा प्रमुख,अनंत मोहन नगर प्रचार प्रमुख,नीरज गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिनेश चंद्र शुक्ला,रामजी यादव,शंकर गुप्ता, पंकज चौबे,चंदन गुप्ता,परमात्मा सेठ,के साथ साथ काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal