चितरंगी 7 जुलाई। राज्य शिक्षक संघ म.प्र.ब्लाक इकाई चितरंगी के अध्यक्ष धर्मराज तिवारी की अध्यक्षता में अध्यापक संवर्ग की प्रमुख लंबित समस्याओं के संबंध में म.प्र.सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा के अनुसार संकल्प पत्र मे दिये गये बचन का कियान्वयन करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम 1994 का जस का तस स्कूल शिक्षा विभाग दिया जाए और स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान पद नाम, वेतन,भत्ते,पेंशन ,बीमा,ग्रेजुएटी और वे समस्त सुविधाएं दी जाए जो स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को दी जारही हैं। उक्त एक सूत्रीय मांग नायब तहसीलदार की उपस्थिति मे तहसीलदार चितरंगी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उक्त के संबंध मे अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गयी कि यदि मप्र सरकार द्वारा संकल्प पत्र के अनुसार शीघ्र कार्यवाही प्रचलन मे नही होती है तो प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 14 जुलाई को जिलास्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन एवं प्रदेश स्तर पर विधानसभा घेराव 21 जुलाई को किया जावेगा। ज्ञापन पत्र सौंपने में प्रमुख धर्मराज तिवारी, चिन्तामणि त्रिपाठी,अनुपम त्रिपाठी,रमाकान्त पाण्डेय,बब्बू सिंह,लक्ष्मीकान्त सोनी,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,श्रीमती चन्देले सिंह,कमलेश प्रसाद पाण्डेय,त्रिभुवन सिंह,गिरीश भाउसार,कुश कुमार चतुर्वेदी,पंचलाल वैस समेत भारी संख्या में प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चमाध्यमिक शिक्षक उपस्थित रहे।