
नाली निर्माण न होने से आई समस्या
दुद्धी।(भीमकुमार) रेनुकूट से नगर ऊंटारी झारखंड तक मानवरहित रेलवे क्रासिंग बनाने के उद्देश्य से रेलवे विभाग ने सभी रेलवे क्रासिंग पर ओपन लाइन व अंडरपास सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य कर रहा है।ताकि लोग बिना भय व खतरा के रेलवे क्रासिंग को आसानी से पार हो सकें।परन्तु विभागीय उदासीनता व निर्माण कार्य मे लगीं कम्पनियों के घोर लापरवाही के कारण इस बरसात के दिनों में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।अभी शनिवार व रविवार की रात में हुई अचानक मूसलाधार बरसात के कारण दुद्धी विंढमगंज के बीच महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप गेट न 54 पर निर्माण कम्पनी द्वारा अंडरपास सड़क का निर्माण कार्य तो करा दिया गया लेकिन पानी निकासी के लिए कोई भी नाली निर्माण न करने से बारिस का सारा पानी रेलवे पटरी के नीचे बीच सड़क पर ही जमा हो गया।जिससे महुली से पकरी सम्पर्क मार्ग पर करीब पांच फीट पानी भर जाने से रेलवे के उस पार बघमण्डवा,डेवढ़ी,जताजुआ,पकरी,बोम,हुमेलदोहर, धोरपा,गोइठा,हरपुरा समेत दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया।खास कार्य या कोई गम्भीर मरीज को लगभग 35-40किमी दूर विंढमगंज से होकर दुद्धी जाना पड़ रहा है।डेवढ़ी के ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव,बघमण्डवा के महेंद्र यादव, पकरी के मंजय यादव, बोम के नकछेदी यादव,धोरपा के गरीबापाल,बरखोरहा के परमेश्वर यादव आदि दर्जन भर ग्राम प्रधानों ने रेलवे के मुख्य अभियंता के साथ ही रेल मंत्री भारत सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए महुअरिया रेलवे स्टेशन के गेट न 54 पर अविलम्ब नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal