
जनपद में पत्थर के खदान में हो रहा प्रतिबंधित मशीन का प्रयोग व गाड़ी लोडिंग
जिलाधिकारी महोदय आखिर कब होगी कार्यवाही
सोनभद्र- महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा की प्रदेश के मुखिया योगी के बार-बार ज़िम्मेदार विभागों को अवैध नियम विरूद्ध कार्य न हो लाख आदेशों के बाद भी खनन विभाग द्वारा कार्यवाही न होना कहि न कही से गोलमाल दर्शाता है। आपको बताते चले की जनपद सोनभद्र के मितापुर गाँव मे पट्टाधारक का नाम आनंद कुमार शुक्ला पुत्र भानु प्रकाश शुक्ला मितापुर करगरा खाता संख्या 410 क रकबा 3.59 एकड़ पर चल रही प्रतिबंधित मशीन शासन के निर्देश के बाद भी मानकों की अनदेखी संचालित हो रही। रात में भी खनन कार्य बदस्तूर जारी है। खदानों के इर्द गिर्द सुरक्षा का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।भले ही सरकार की मंशा अवैध खनन पर रोक लगाने की है लेकिन जिले में यह थम नहीं रहा है। पत्थर की खदानों से बोल्डर अवैध रुप से हैबी ब्लास्टिंग करके निकाले जाते हैं। जिससे की आस-पास के ग्रामीणों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बस्ती के आसपास की खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से पत्थर लोगों के घरों में पहुंचते हैं।खदानों में पोकलैंन, जेसीबी मशीन सहित हैमर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकरण में सावित्री देवी द्वारा मौका की सारी क्रियाकलापों को सभी जिम्मेदार विभाग को मेल कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal