
केन्द्रीय बजटः रेलवे में बढ़ेगी निजी भागीदारी, हर राज्यों को देंगे सस्ती बिजली
मोदी सरकार-2 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर रही हैंवित्तमंत्री पहली बार ब्रीफकेस की बजाए लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज लेकर पहुंची जिसे बजट नहीं बल्कि बही खाता बताया गया हैअपने बजट में आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखते हुए सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है
अपने बजट भाषण के दौरान एक शेर भी पढ़ा। निर्मला ने कहा, ‘यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है’। ये शेर मशहूर शायर मंजूर हाशमी का है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। भारतीय अर्थ व्यवस्था को एक टि्रलियन लर तक बढ़ने में 55 साल लगे, पिछले पांच साल में हमने अर्थव्यवस्था में एक टि्रलियन डालर जोड़ा हैपांच साल में यह 2।7 टि्रलियन डालर पर पहुंच गईइस साल के अंत तक अर्थ व्यवस्था तीन खरब डालर होगी।
सीतारमण ने कहा कि भारत आज रोजगार देने वाला देश बना है। हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला के जरिए हम देश में सड़क हर गांव तक पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने अपनी कई योजनाओं का जिक्र किया, जिसमें मुद्रा योजना, सागरमाला, मेक इन इंडिया आदि शामिल रहे।
ये है प्रमुख बातें-
4 साल में गंगा नदी पर कार्गो की आवाजाही शुरू होगी।
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहन देना है।
रेलवे ढांचे के विकास के लिए 50 हजार करोड़ की आवश्यकता है।
रेलवे के विकास के लिए पीपीपी मॉडल से निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
बजट 2018-19 के लिए 300 किमी. मैट्रो रेलवे को मंजूरी।
बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बजट में वन नेशन, वन ग्रिड प्लान का एलान किया गया है। बिजली टैरिफ में बड़े सुधार की योजना।
आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा।
एमएसएमई के लिए 350 करोड़ का आवंटन तथा ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। छोटे उद्यमियों की कर्जमाफी के लिए 350 करोड़ का प्रावधान।
खूदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर भी विचार । 3 करोड़ दुकानदारों के लिए पेंशन देने का विचार।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश कर रही हैं. ये दूसरा मौका है जब इंदिरा गांधी के बाद महिला वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए निर्मला सीतारमण के माता-पिता भी संसद भवन में मौजूद हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है. हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार न्यू इंडिया पर फोकस कर रही है. पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा. सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा, जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा. इसके साथ ही सरकार ने एमआरओ का फॉर्मूला अपनाने की बात कही है. जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग, रिपेयर और ऑपरेट का फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
*ये है प्रमुख बिन्दु-
🔹 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाएं जाएंगे। 114 दिनों में घर बनाकर दे रहे हैं। पहले 314 दिनों में बनते थे।
🔹 उज्जवला के जरिए सात करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए।
🔹 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा।
🔹 देशभर में 10 हजार उत्पादक संघ बनाए जाएंगे।
🔹 जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा। गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
🔹 रोजना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 30 हजार किमी सड़क बनाई गई हैं।
🔹 विमानन क्षेत्र, मीडिया, एनीमेशन AVGC और बीमा क्षेत्रों में एफडीआई खोलने के लिए सुझाव आमंत्रित करेगी।
🔹 इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन किया जाएगा।
🔹 हर पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेंगे। दो करोड़ से ज्यादा लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया।
🔹 अक्टूबर 2019 तक देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
🔹 पीएम आवासा योजना के तहत शहरों में 81 लाख घर
जनधन बैंक खाता रखने वाली महिलाओं को 5000 रुपए के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी
सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करने वाली किसी एक महिला को मुद्रा स्कीम के तहत 1 लाख रुपए का कर्ज मिल सकेगा
मीडिया, एविएशन, इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई के रास्ते खोलने के प्रस्ताव पर विचार, सिंगल ब्रैंड रिटेल में लोकल सोर्सिंग के नियम आसान किए जाएंगे
जीरो बजट खेती पर जोर दिया जाएगा, खेती के बुनियादी तरीकों पर लौटना इसका उद्देश्य है और इसी से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा
2022 तक बिजली और एलपीजी हर घर तक पहुंचाई जाएगी, जल शक्ति मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 तक हर घर को जल मिले
2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य, 2019-20 से 2022 तक 1.95 करोड़ मकानों का निर्माण किया जाएगा
कमर्शियल बैंकों में एनपीए एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घटा है
आईबीसी और दूसरे प्रयासों से 4 साल में 4 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रिकवरी हुई
पब्लिक सेक्टर बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे
भारतीय पासपोर्ट धारक एनआरआई को आधार कार्ड दिया जाएगा, उन्हें 180 दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा
सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने का प्रस्ताव ताकि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम कर रहे उद्यम और संगठन पूंजी जुटा सकें, यह एक्सचेंज सेबी के तहत काम करेगा
नारी तू नारायणी योजना लॉन्च होगी, वित्त मंत्री ने कहा- “मैं एक कमेटी का प्रस्ताव रखती हूं, जो महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव रखे”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal