चौकी प्रभारी कुमार संतोष ने महिलाओं के आत्म रक्षा के सिखाये गुण

1090,181,व 100 नम्बर पर करे काल

रेनुसागर सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल निर्देशन पे आज चौकी प्रभारी रेनुसागर कुमार संतोष ने ग्राम पंचायत गरबंधा एवं पारसी में महिला सुरक्षा जागरूकता को लेकर लगाया जन चौपाल।जिसमे महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

म्योरपुर विकाश खण्ड अन्तर्गत ग्राम पचायत गरबंधा,परासी में अयोजित महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चौकीप्रभारी रेनुसागर कुमार संतोष ने मौजूद महिलाओ को वुमेन पावर 1090,डायल 100,181 नम्बरों की जानकारी दी।चौकी प्रभारी रेनुसागर कुमार संतोष ने बच्चों को वुमेन पावर 1090 की जानकारी देते हुये कहा के कुछ बातें ऐसी होती है जो महिलाओ को अपने घर के लोगो को नहीं कह पाती है वो बातें भी 1090 में फोन करके कह सकती हैं और नाम गुप्त रखकर तुरन्त कारवायी की जाती है।साथ ही उन्होंने डायल 100 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।इतना ही नही विशेष परिस्थिति में समस्या से निजात दिलाने के लिये अनपरा थाने के 9454404272 सूचना दे सकते है।

चौकी प्रभारी ने कहा के अब सिर्फ एक काल पर सहायता पहुंचेगी।महिला कहीं भी हाेंगी आैर किसी भी परेशानी हाेंगी ताे ताे उन्हे बस 181 पर एक फाेन करना हाेगा।महिलाआें की समस्याआें का समाधान हाे सके इसी उद्देश्य से यूपी सरकार महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत प्रदेश की महिलाओ की सुरक्षा के लिए 181 महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Translate »