अनपरा/सोनभद्र सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल निर्देशन पे आज एसएचओ अनपरा शैलेश राय ने जीआईसी अनपरा के छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।
अनपरा थर्मल पावर कालोनी स्थित जी आई सी अनपरा में अयोजित महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एसएचओ अनपरा शैलेश राय ने मौजूद स्कूली छात्राओं को वुमेन पावर 1090,डायल 100,181 नम्बरों की जानकारी दी।प्रभारी निरीक्षक अनपरा शैलेश राय ने बच्चों को वुमेन पावर 1090 की जानकारी देते हुये कहा के कुछ बातें ऐसी होती है जो छात्राये अपने अभिवावकों को भी नहीं कह पाती है छात्राएं वो बातें भी 1090 में फोन करके कह सकती हैं और नाम गुप्त रखकर तुरन्त कारवाइ की जाती है।साथ ही उन्होंने डायल 100 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।इतना ही नही विशेष परिस्थिति में समस्या से निजात दिलाने के लिये अनपरा थाने के 9454404272 सूचना दे सकते है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा के अब सिर्फ एक काल पर सहायता पहुंचेगी।महिला कहीं भी हाेंगी आैर किसी भी परेशानी हाेंगी ताे ताे उन्हे बस 181 पर एक फाेन करना हाेगा।महिलाआें की समस्याआें का समाधान हाे सके इसी उद्देश्य से यूपी सरकार महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत प्रदेश की महिलाओ की सुरक्षा के लिए 181 महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।इस अवसर पे राजकीय विद्यालय अनपरा के प्रधानचार्य विवेकानंद सहित तमाम छात्राये मौजूद थे।