सोनभद्र अनपरा।अनपरा पुलिस ने अंतरप्रांतीय गिरोह के एक शातिर चोर के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद कर धारा 41,411,419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर भेजा जेल।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनपरा शैलेश राय के कुशल नेतृत्व में चौकी इंचार्ज रेनुसागर कुमार संतोष मय हमराही अंसार अहमद,गोरख यादव एवं शुभेन्दु उपाध्याय प्राइवेट वाहन बोलेरो प्राइवेट चालक के चौकी हाजा देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त रोकथाम जुर्म जराय करता हुआ अनपरा बाजार में मौजूद था कि समय करीब 4 बजे सुबह जरिये मुखबीर खास मुजरिम उपनिरीक्षक को सूचना मिली कि एक शातिर चोर चोरी की मोटर साइकिल बेचने के फिराक में अनपरा मोड़ पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।इस सूचना पर चौकी इंचार्ज रेनुसागर कुमार संतोष मय हमराही घेरा बंदी कर अनपरा मोड़ से शातिर चोर को गिरफ्तार किया।पूछ-ताछ के दौरान पवन शाह पुत्र शिव चरण शाह निवासी विन्ध्यनगर जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश इसके पास से मोटर साइकिल mp-66 c8888 पैशन प्रो का कागज मांगा गया इस गाड़ी को ग्राम सुतार थाना विन्ध्यनगर से चुराया है।जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक अन्य मोटर साइकिल की चोरी सामने आई।जिसका नंबर प्लेट बदल दिया गया है।उसे झिगुरदा मंदिर जाने वाले रास्ते पर छिपाया है,यदि आप लोग चलेगे तो मोटर साइकिल मिल सकती है।मौके पर पुलिस ने पहुँच कर कब्जे में लिया।