
(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। बभनी ब्लाक क्षेत्र में आज सुबह दस बजे से ही कई गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निशुल्क इलाज की गई । स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर कारीडाड चपकी ३०जून से ४जुलाई तक ब्लाक के कई गांवों में डाक्टरों की टीम ने सही ढंग से दवा कर गरीबों की लाखों रुपयों की बचत किया इस पुनीत कार्य होने से ग्रामीणों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सराहना भी की।ब्लाक क्षेत्र के बैना जूनियर हाईस्कूल में डाक्टर कमालुद्दीन, डाक्टर शम्भ्वी ,अन्नू यादव, आकांक्षा जायसवाल, शिवचंद्र सिंह, कुलदीप निगम, आदि शामिल रहे।
मचबंधवा में आंगनबाड़ी केंद्र पर डाक्टरों की टीम में डाक्टर आर डी राम, देवेंद्र कुमार, मोनिका कुमारी, प्रदीपकुमार रावत, आदि डाक्टरों की टीम ने लगभग २३०लोगों का शारीरिक रोगों जैसे बुखार, घुटने का दर्द, खांसी,ब्लड प्रेशर,टीबी सर दर्द दाद, खाद खुजली आदि अनेक प्रकार के रोगों का उपचार किया।इस तरह क्षेत्र के आसनडीह, चैनपुर,जोबेदह,सतबहनी,जौराही सहित दर्जनों गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निशुल्क इलाज की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal