सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पांपी(अमौली)गांव में सोमवार की देर रात सर्प दंश से 45 वर्षीय महेन्द्र पुत्र स्व: पियारे की मौत हो गयी। इनकी पत्नी झुझका देवी का 29 मई को अकस्मात देहांत हो गया था। माता के देहांत के ठीक एक महीने बाद पिता का साया सिर से उठने से उनके तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गये। इनके तीन बच्चों में एक 15 वर्षीय शिवशंकर उर्फ सोनू, 12 वर्षीय रमाशंकर उर्फ मोनू और छह वर्षीय माया है। महेन्द्र के एक बड़े भाई थे लेकिन उनका बहुत पहले देहांत हो चुका है। वर्तमान समय में तीन बच्चों के अलावा परिवार में कोई नहीं है। मृतक के साले सुरेश निवासी करारी राबर्ट्सगंज ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने जिला प्रशासन से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की गुहार लगायी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal