गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)गुरमा वनक्षेत्र के अन्तर्गत वनमहोत्सव के पावन पर्व पर पौध रोपण का कार्य जोरों से चल रहा है।पर्यावरण को सन्तुलीत बनाये रखने के लिए गुरमा वन विभाग की तरफ से सोमवार को मारकुण्डी वन विभाग चौकी के प्रागण में कई दर्जनों छायादार फल दार श्रवण कुमार प्रधान के.अध्यक्षता में और वन विभाग की कुशल नेतृत्व में पौध रोपण का कार्य किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में सतीश कुमार दक्षित बन दरोगा ने बताया कि वन महोत्सव १ जुलाई से ७ जुलाई तक ५६ हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है।जो क्रमवार केंवटा अतरवास पहाङी से शुरु कर दिया गया है।जो ७ जुलाई तक गुरमा वनरेंज क्षेत्र के अन्तर्गत खाली पङी भूमि पर पौध रोपण कर लक्ष्य को पुरा कर लिया जायेगा।
उक मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय ग्रामीणों समेत बन महकमा के जयप्रकाश बर्मा रामप्यारे रामदास आदिवासी श्रीकान्त मौर्य उदय बहादुर कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित थे।