घोरावल (सोनभद्र):

स्थानीय तहसील क्षेत्र के मूर्तियां गांव में सोमवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए। जिन्हें उस स्थान से नजदीक मिर्जापुर जनपद के मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मूर्तियां गांव निवासी बब्बू (30) पुत्र भूपनारायण, आलोक (18) पुत्र चंद्रभूषण तथा रमेश (40) पुत्र रामनिहोर खेत में काम कर रहे थे।उसी समय तेज गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई। बरसात में भीगने से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। झुलसे हुए सभी को ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह ने वहां से नजदीक मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां सभी का उपचार हुआ। आलोक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal